Copyright किसे कहते हैं ?Copyright के लिए क्या कानून है ?

 Copyright किसे कहते हैं ?

किसी लेखक द्वारा रचित पुस्तक, राइटिंग या किसी निर्माता द्वारा (अपनी) किसी फोटो, विडियों, संगीत या Logo जो Original Content को दर्शाता है, उसे Copyright कहते हैं ।

Copyright का अर्थ  होता है, प्रतिलिप्याधिकार या अधिकार आइए समझते हैं, Copyright का पूर्ण अर्थ प्रतिलिप्याधिकार Copy – प्रतिलिपि

Right – अधिकार

Copyright कानून (Law) एक ऐसा अधिनियम है, जिसके द्वारा किसी व्यक्ति के ओरिजनल कार्यों को कानूनी रूप से प्रोटेक्शन मिलता है ताकि व्यक्ति के ओरिजनल कार्यों के अधिकारों की सुरक्षा की जा सके

 

 

Copyright पर कानून क्या कहता है ?

कॉपीराइट एक कानूनी अवधारना है जो मूल कार्य के लेखक या निर्माता (Creator) उस मूल काम के साथ कुछ

विशेष अधिकार देता है, जैसे • लेखक द्वारा लिखी गई पुस्तक (राइटिंग) । 4:

किसी निर्माता (Creator) द्वारा फिल्म, राइटिंग, Music, फोटो आदि पर लीगल अधिकार देता है।

Copyright कानून (Law) एक ऐसा अधिनियम है,

जिसके द्वारा किसी व्यक्ति के ओरिजनल कार्यों को कानूनी रूप से प्रोटेक्शन मिलता है ताकि व्यक्ति के ओरिजनल कार्यों के अधिकारों की सुरक्षा की जा सके।

जिसका कॉपीराइट होता है, वह अपनी राइटिंग या कृति को कॉपी कर सकता है, उसे बेच सकता है या फिर किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकता है। यह एक

सामान्य कानून प्रिंसिपल पर आधारित है।

 

 

Copyright का उल्लंघन कब माना जाता है?

कोई भी लेखन, कंटेंट, गाना, फिल्म और फोटो आदि पर ऑरिजनेटर का पूरा लीगल अधिकार होता है। अगर कोई ऐसे कंटेंट का अपने लाभ के लिए उपयोग करता है तो यह कानूनी दायरे में आता है। हालांकि इसका प्रसार और कर्मशल उद्देश्य के लिए इस्तेमाल कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाएगा।

किसी भी Content का प्रयोग सार्वजनिक रूप से बिना उस निर्माता (Creator) या लेखक के Permission के बिना नहीं किया जा सकता। यह कानूनी रूप से उस निर्माता व लेखक को विशेष अधिकार देता है, ताकि Original Content की सुरक्षा  बनी रहे।

 Copyright किसे कहते हैं ?

 

क्या किसी कंटेंट का कोई पार्ट लेना या आंशिक इस्तेमाल करना सही है ?

किसी भी Content का सार्वजनिक रूप से उपयोग बिना कॉपीराइट होल्डर के इजाजत के नहीं किया जा सकता। निजी इस्तेमाल के लिए इजाजत की जररूत नहीं है। अगर कोई व्यक्ति किताब ज्ञान के लिए पढ़ता या पढ़ाता है या फिर किसी गाने से रियाज करता है तो वह सही है। अगर किसी लेखन, शायरी या कविता के कुछ अंश समीक्षा के उद्देश्य से या रिपोर्ट या लेख को समझाने के लिए इस्तेमाल होता है तो यह फेयर डिलिंग यानी निष्पक्ष व्यवहार के दायरे में कवर होगा। कॉपीराइट एक्ट के तहत किसी भी कंटेंट का प्राइवेट इस्तेमाल के लिए उपयोग किया जाना कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं है।

 

 

Copyright से कैसे बचे ?

• किसी भी फोटो, विडियों और संगीत का उपयोग सार्वजनिक रूप से ना करें।

• आपकी रिकॉर्ड की हुई ऑडियो व विडियों जिससे

किसी अन्य Creator का संगीत व विडियों हो या कुछ

शेष Part लिया गया हो वह भी Copyright माना

जाएगा।

• वह विडियों, फोटो व संगीत जिसके साथ निर्माता का नाम के साथ छेड़छाड़ या फोटो में किया हुआ बदलाव कानूनी रूप दंडनीय अपराध की श्रेणी में है।

आप अपनी किसी विडियों में अन्य किसी निर्माता के बारे में कुछ गलत व्यवहार व उसके फोटो व विडियों का प्रयोग करते है यह भी Copyright माना जाएगा।

 

 

क्या Share की हुई पोस्ट, फोटो व विडियों पर भी Copyright आएगा ?

• जी नहीं, Share की हुई पोस्ट, फोटो व विडियों पर Copyright का उल्लंघन नही माना जाता।

• वह पोस्ट फोटो व विडियों जिसमें अश्लीलता हो उसको शेयर करना या लिंक शेयर करना या लिंक पोस्ट करना यह किसी भी Social Site के Guidance के ID या Youtube होता है, इससे आपकी ID या Youtube Channel को डिलीट भी किया जा सकता है।

• वह फोटो व विडियों जिसमें अश्लीलता का प्रयोग किया गया हो अन्य किसी लेखक व निर्माता के नाम का उल्लेख किया गया हो, यह भी Copyright माना जाएगा।

हमें कहां सावधान रहना चाहिए?

कोई भी ऐसे कंटेंट, जो पब्लिक डोमेन में हों या फिर नेट आदि पर हों या लेखन आदि के रूप में हों, उसका पब्लिक में प्रसार नहीं किया जा सकता। या फिर बिना इजाजत के कमर्शल उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। बिना कॉपीराइट होल्डर की इजाजत के कोई भी सामग्री इस्तेमाल नहीं हो सकती।

 

7434 किसी भी ऑरिजिनेटर का कब तक कॉपीराइट रहता है?

आमतौर पर ऑरिजिनेटर यानी लेखक व प्रदाता का अधिकार उसके मरने के 60 साल तक अपनी कृति पर कॉपीराइट का लीगल अधिकार होता है। इसके बाद नहीं।

(किसी कंपनी व निर्माता Creator का कॉपीराइट सदैव रहता है

 

 

कई बार अनजाने में गलती हो सकती है, उससे कैसे बचें?

आइए इसको उदाहरण से समझा जा सकता है। अगर कोई शख्स किसी सिलेब्रिटी की पिक्चर का इस्तेमाल करता है या फिर अपने बिजनेस आदि के प्रोमोशन के लिए किसी Copyright गाने या फोटोग्राफ का इस्तेमाल करता 74344 है तो वह कॉपीराइट का उल्लंघन होगा। किसी जूलरी डिजाइनर ने अगर कोई जूलरी | डिजाइन की है और उसे किसी ने पार्टी में देख कर नकल कर अपनी ब्रैंडिंग कर ली तो वह कॉपीराइट का उल्लंघन हो सकता है।

 

Copyright पर IPC की कौन सी धारा लगती है ?

Copyright Act – 1957

किसी चीज को कॉपी करना जैसे- Music, Film, लेख, फोटो, कविता, शायरी आदि ।

Copyright का Basically मतलब होता है, किसी चीज को Copy करने के Right अधिकार यह Right केवल Owner और Author के होते हैं। इनके अलावा जो इसे Copy करता है, उसे हम 434

इनके अलावा इसे है Copyright infringement कहते हैं।

जिससे Owner को Copyright Act 1957 के तहत Protection मिलती है।

Copyright में सामान्य दो चीज important होती है :

1. Works

2. Rights

1). Works

इंडिया में Over All इन 6 Types के Works पर Copyright Protection मिलती है :

:

1- (SR) Sound Recording – Singing, Voice, Sound Effects (किसी भी प्रकार की Sound Recording )

2- (CF) Cinematography – Visual Recording

(किसी भी प्रकार की फिल्म, विडियों Recording)

3- (LW) Literary Works – Book, Song Lyrics, Poetry, Data Basic J Other Text Word.

-(MW) Musical Work – Musical

Composition या धुन ।

5-(DW) Dramatical Wo – स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले,

Photography Show

ई भी काम (कोई भी काम जिसको Dramatical Perform से किया गया हो)

6 – (AW) Artistic Work – Painting, Drawing,

Culture और Photography आदि हैं।

Copyright Works and Right

अब अगर Owner के आलावा कोई भी व्यक्ति Without उनके Permission के इन Works पर इन Rights का उपयोग करता है, तो उसे Copyright infringement कहते है। ऐसा करना गैर कानूनी है।

Owner से Permission के साथ-साथ कुछ काम को Reused करने के लिए पैसे भी देने पड़ते है, जिसे Royalties कहा जाता है। जो Copyright Owner पर निर्भर करता है

Copyright

Works and Right

Copyright पर IPC की कौन-सी धारा लगती है :

धारा 52 सद्भावपूर्वक –

कोई बात ” सदभावनापूर्वक” की गयी या विशवास की गयी नहीं की गयी कही जाती जो कोई बात सतर्कता और ध्यान के बिना की गयी या विश्वास की गयी हो। 743

धारा 63- आर्थिक दण्ड / जुर्माने की रकम । इस धारा के अंतर्गत कॉपीराइट के जानबूझकर उल्लंघन के लिए दुष्प्रेरणा को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।

इसके लिए दोषी को न्यूनतम 6 माह कारावास एवं पचास हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है। अधिकतम सजा तीन वर्ष के कारावास और दो लाख रुपए के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है

Copyright पर IPC की कौन-सी धारा लगती है

 Copyright किसे कहते हैं ?

कॉपीराइट सिर्फ Work को ही Protect करता है, Idea और Concept पर Protect नहीं करता। जैसे- कोई अंग्रेजी Movie अगर किसी फिल्म पर आधरित है।

और उसके Character Name और Story अलग होती है, तो वह Copyright नहीं मानी जाती। Copyright Symbol©

प्रतिलिप्यधिकार अधिनियम, 1957 (Copyright Act, 1957) के तहत दोषी पाए जाने पर अन्य कार्रवाई की जाती है।

Leave a Comment