F3 Movie Review, U.S Premiere Report, Updates

F3 मूवी रिव्यू इन हिंदी : F3 मूवी बीते साल में आई F2 मूवी की सीक्वल है। इस फिल्म में सारे स्टार कास्ट पुराने ही हैं इस फिल्म के लीड रोल में भी वेंकटेश और वरुण तेज है।इनके साथ साथ आपको तमन्ना भाटिया और मेहरान प्रगति की जोड़ी आपको बहुत भायेगी यह फिल्म परिवारिक कॉमेडी फिल्म है| इस फिल्म में और सहायक कलाकार विजया अन्नपूर्णाम और राजेंद्र प्रसाद है।

यह फिल्म सभी सिनेमाघरों में 27 मई से रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को दिलराजू प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है तथा इस फिल्म में सारे गाने को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है।

 

F3 First Half Story

कोरोना महामारी के कारण कई सारी बड़े बजट की फिल्में का रिलीज रोक दिया गया है और इनमें से एक फिल्म रवि पुड्डी के डायरेक्शन में बनी f3 है। जो लंबे इंतजार के बाद 27 मई को रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म 2019 में आई F2 का सीक्वल है।इस फिल्म के पहले हाफ में आपको F2 के  समान ही इंटरटेन करेगी। इस फिल्म में वेंकटेश की कॉमेडी टाइमिंग सबसे अच्छी है जब वह Frame पर आते हैं तो अपने साथी कलाकारों को ओझल कर देते हैं। इस फिल्म की शुरुआत की कहानी इस प्रकार है। की वेंकटेश तमन्ना की परिवार को कुछ पैसे उधार देते हैं जिनकी उनको सख्त जरूरत होती है। वहीं इस फिल्म को पहले वाली फिल्म से आगे बढ़ाते हुए दिखाया गया है कि वरुण तेज अपने परिवार को चलाने के लिए मोटी कमाई करना चाहते हैं?

इस फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी इंटरटेन और मजेदार है। कमाल की बात यह है कि जब आप स्क्रीन पर होते हैं तो आपको यह फिल्म बिल्कुल भी बोर नहीं फील कराती है।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *