Satyanarayan Nuwal Success Story: कभी रेलवे प्लैटफ़ॉर्म पर गुजारे राते, आज है 35000 Crore के मालिक

Satyanarayan Nuwal Success Story: कहते हैं कि भगवान कब किस की किस्मत बदल दे। यह कोई नहीं जानता है लेकिन कुछ लोग अपनी किस्मत से ज्यादा अपने मेहनत पर ध्यान देते हैं और आगे जाकर के किंग मेकर बनते हैं। भारत में ऐसे हजारों उदाहरण आपको देखने को मिलेंगे जिनकी किस्मत बहुत ही ज्यादा खराब थी, लेकिन उन्होंने आगे जाकर के इतिहास रचा।

आज उन्हीं में से एक कहानी आपको बताने जा रहे हैं। यह कहानी एक ऐसे बिजनेसमैन की है जिसके पास एक समय पर एक बेड पर सोने के भी पैसे नहीं थे। तो वह आदमी कई हफ्तों तक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सोया था। लेकिन उसकी मेहनत और उसकी लगन ने आज उसे इतना बड़ा आदमी बना दिया है

कि आप सोच नहीं सकते। आज इस आदमी के पास 35000 करोड़ की संपत्ति है। यही नहीं यह दुनिया के जाने-माने Forbes 100 के सूची में शामिल हुआ है। यह व्यक्ति कोई और नहीं है बल्कि यह है Satyanarayan Nuwal जो कि इंडिया की मोस्ट सक्सेसफुल बिजनेसमैन है। आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि Satyanarayan Nuwal कौन है, इनकी सक्सेस स्टोरी क्या है। कैसे एक 18 साल का लड़का इतना बड़ा बिजनेसमैन बना।

Satyanarayan Nuwal 35800 करोड़ की सोलर इंडस्ट्री के अध्यक्ष है जिसका मुख्यालय नागपुर में स्थित है। उन्होंने अपनी कंपनी की स्थापना 1995 में की थी आज यह कंपनी 65 देशों में स्थित है।

Satyanarayan Nuwal की बिजनेस स्टोरी

Satyanarayan Nuwal ने अपने बिजनेस कैरियर के शुरुआती दिनों में बहुत सारे फैलियर मिले थे। शायद यही कारण है, उनकी इतना बड़ा बिजनेसमैन बनने के पीछे। उन्होंने सबसे पहले 18 साल की उम्र में केमिकल कंपनी की शुरुआत की थी।

Also read- PM Free Solar Panel Yojana: जानिए आप कैसे कर सकते हैं आवेदन

Also read- Apna Thakan Kaise Mitaye: जानिए अपना थकान कैसे मिटाएं?

शुरुआत में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन बाद में यह कंपनी बहुत ही बुरे तरीके से डूब गई। जिसके कारण Satyanarayan Nuwal को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसमें से सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि उनके पास जो कुछ भी जमा पूंजी थी, वह सभी उन्होंने इस बिजनेस में लगा दिया था।

बिजनेस डूबने के बाद उनके सभी जमा पूंजी खत्म हो चुकी थी लेकिन। उनके सीने में बिजनेसमैन बनने का जुनून खत्म नहीं हुआ था। 90s में ये चंद्रनगर आ गए अपनी किश्मत आजमाने और अपनी किस्मत आजमाएं!

चंद्र नगर आने के बाद उनकी स्थिति इतनी बुरी थी कि उनके पास अपने बेसिक खर्चे के लिए भी पैसे नहीं थे। वह इधर उधर काम करके अपने खाने का इंतजाम करते थे तथा जब उन्हें नींद लगती थी तो वह रेलवे स्टेशन पर जाकर के सोते थे।

अपने शुरुआती दिनों में कई दिनों तक वाह चंद्र नगर के रेलवे स्टेशन पर सोए थे। अपने जीवन में इतने सारे फैली और देखने के बाद उन्होंने 1995 में एक सोलर बिजनेस की शुरुआत की। उन्होंने इस बिजनेस की नीवं नागपुर में रखी।

यह कंपनी धीरे-धीरे सफलता की ओर अग्रसर होने लगी और कुछ ही दिनों में यह कंपनी इंडिया में सोलर बिजनेस के टॉप टेन लिस्ट में शामिल हो गई। आज के समय में यह कंपनी 65 से भी ज्यादा देशों में अपने सोलर प्रोडक्ट को सील करती है। और यह कंपनी इन प्रोडक्ट में अपने आप को एक्सपर्ट बताती है। आज के समय में सतनारायण जी के बिजनेस का टोटल वैल्यू 35000 करोड़ से भी ज्यादा है। हाल ही में इनको फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।

Leave a Comment