Mughal Dark Secrets: बीमारी का बहाना बनाकर अनजान मर्द को हरम में बुलाती थीं मुगल औरतें और फिर करती थीं ऐसी हरकतें

भले ही हरम में महिलाओं के ऐशोआराम में किसी तरह की कोई कमी नहीं थी. लेकिन वह यौन सुख, मानवाधिकार और आजादी से महरूम थीं.

बादशाह का दिल हुआ तो उनको यौन सुख मिल पाता था. वरना पूरी जिंदगी यूं ही गुजर जाती थी. 

मुगल सल्तनत में एक रिवाज था कि अगर कोई चिकित्सक हरम में जाता था 

तो वहां मौजूद हिजड़े सुनिश्चित करते थे कि उसको सिर से लेकर पैरों तक कपड़ों से ढक दें. 

इसके बाद ही वह मरीज के कमरे में जा पाता था. चूंकि मनूची दारा शिकोह का दोस्त था  

इसलिए उसको बाद में छूट मिल गई थी. दारा शिकोह का मानना था कि ईसाइयों के मन में वैसी गंदगी नहीं होती, जैसी मुस्लिमों में होती है. 

हरम में रहने वाली महिलाओं को पति के अलावा किसी दूसरे शख्स से मिल पाने का कोई अवसर ही नहीं मिलता था 

इसलिए वह बीमार होने का नाटक करती थीं ताकि जब चिकित्सक उनसे मिलने आए तो वह नब्ज दिखाने के बहाने उसको छू सकें, 

आखिर एक छिपकली की उम्र कितने साल की होती है?