जानिए महिलाओं को पुरुष से अधिक तनाव व थकान  कियूं  होती है|

पति-पत्नी दोनों कामकाजी हैं तब भी अकसर घर के कामों की जिम्मेदारी पत्नी के ही हवाले होती है 

जबकि महिलाओं को नौकरी का तनाव व थकान पुरुषों के मुकाबले कहीं अधिक होता है इसलिए जरूरी है 

पति घर के कामकाज में पत्नी का हाथ बंटाए। इससे महिला-पुरुष के बीच का भेद भी मिटेगा। 

पतियों को हमेशा पत्नी का साथ देना चाहिए। मुझे पति का कदम-कदम पर साथ मिला। 

कभी कुछ लोग फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। मेरा मानना है कि पद तो आते-जाते रहेंगे, लेकिन आप को हमेशा अपने स्वभाव में ही रहना चाहिए। 

आप उसे बेहतर तरीके से उन्हें समझा सकेंगे। वहीं ब्रेक के कारण वो भी जब थोड़ा सा खुद को संभाल लेंगी, तो उन्हें आपकी बातें भी बेहतर समझ में आएंगीं। 

अपनी पत्नी को अपना पक्ष भी बताएं। ये समझाने की कोशिश करें कि बात-बात पर रोने के कारण आप कैसे उन्हें चाहकर भी सारी बातें नहीं कह पाते हैं 

अगर आपको लगता है कि ये स्थिति सुधर नहीं रही है और आपकी शादी पर इसका बुरा असर पड़ रहा है, तो एक्सपर्ट की मदद लेने से न हिचकिचाएं। 

जानिए कैसी लड़कियों से सदी करनी चाहिए