Chankya Niti : रोतलू पत्नी प ड़ जाए पल्ले, तो क्या करें |

अगर आपकी पत्नी बार-बार रोती है, तो ये यकीनन शादीशुदा जीवन पर असर डाल सकता है। ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए

इसमें कोई शक नहीं आपको अपने शादीशुदा जीवन से जुड़ी चीजों को दूसरे कपल्स के मुकाबले ज्यादा सावधानी से संभालना होगा।  

चाहे किसी का नेचर गुस्सैल वाला हो, शकी मिजाज हो या फिर रोतलू, सबके पीछे कोई न कोई वजह होती है।  

ऐसे में सबसे पहले तो यही समझने की कोशिश करें कि आखिर क्यों आपकी पत्नी बात-बात पर रो देती है और क्यों वो मैच्योर तरीके से इमोशन्स को नहीं संभाल पाती है। 

जब भी पत्नी रोने लगे, तो 10 मिनट का ब्रेक लें। दोनों एक ग्लास पानी पिएं और दिमाग को शांत करने की कोशिश करें। 

आप उसे बेहतर तरीके से उन्हें समझा सकेंगे। वहीं ब्रेक के कारण वो भी जब थोड़ा सा खुद को संभाल लेंगी, तो उन्हें आपकी बातें भी बेहतर समझ में आएंगीं। 

अपनी पत्नी को अपना पक्ष भी बताएं। ये समझाने की कोशिश करें कि बात-बात पर रोने के कारण आप कैसे उन्हें चाहकर भी सारी बातें नहीं कह पाते हैं 

अगर आपको लगता है कि ये स्थिति सुधर नहीं रही है और आपकी शादी पर इसका बुरा असर पड़ रहा है, तो एक्सपर्ट की मदद लेने से न हिचकिचाएं। 

जानिए कैसी लड़कियों से सदी करनी चाहिए