Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते के ये 5 गुण उसकी स्त्री रहती है संतुष्ट

आचार्य चाणक्य ने कई जानवरों के गुणों के आधार पर मनुष्यों को जीवन का सार समझाया है. चाणक्य के अनुसार हर जानवर से इंसान को कुछ सीखना चाहिए. 

चाणक्य बताते हैं कि स्त्रियों को एक कौए के समान और पुरूष को एक कुत्ते के समान होना चाहिए.

चाणक्य करते हैं कि अगर कुत्ते के 5 गुण एक पुरुष में हो तो उसकी स्त्री हमेशा संतुष्ट रहती है. 

पुरुष को यथाशक्ति काम करना चाहिए और काम के बाद जो धन मिलता है उसी में खुश रहना चाहिए 

कमाए गये धन में ही परिवार का पालन पोषण करना चाहिए. जो पुरुष ऐसा करता है वो सर्वश्रेष्ठ पुरुष होता है 

पुरुष को भी अपने परिवार-स्त्री और कर्तव्यों को लेकर सतर्क होना चाहिए. शत्रुओं के सदा सावधान रहे,  

चाहें कितनी भी गहरी नींद में क्यों ना हो परिवार की रक्षा के लिए एक पुरुष को हमेशा सतर्क रहना चाहिए. 

कुत्ता एक वफादार प्राणी है जिसपर कोई शक नहीं कर सकता है. बिल्कुल वैसे ही पुरुष को भी हमेशा वफादार होना चाहिए. 

Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने किया मनीषा रानी पर गलत शब्द का इस्तेमाल का आरोप लगया