जानिए कौन सा डॉग फूड बेस्ट है?

अधिकांश लोग आज के समय मैं डॉग पालते हैं लेकिन जब बात उनके भोजन की आती हैं आप मैं से कई लोग गलत डॉग फ़ूड का चुनाव करते हैं।  

जिसका प्रभाव डॉग की सेहत पर पड़ता हैं जिसके कारण उन्हें अनेक स्वस्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं 

स से बचने के लिए हमेशा अपने डॉग को एक पोषक तत्वों भरपूर एवं संतुलित भोजन ही दे।  

आपके डॉग का आकर (साइज) उसके भोजन की मात्रा तथा प्रकार को निर्धारित करता हैं क्योंकि बड़ी नस्ल व स्मॉल डॉग्स दोनो मैं पोषण की आवश्यकता अलग – अलग होती हैं  

छोटे नस्ल के डॉग्स बहुत धीमी गति से विकसित होते हैं तो इन्हे प्रोटिन व वसा से भरपूर सुपच्या भोजन की आवश्यकता होती हैं  

कई डॉग फ़ूड कंपनियां अपने प्रोडक्ट की सेल्फ लाइफ बढ़ाने व सस्ता व लागत कम करने के लिए हानिकारक कृतिम सिंथेटिक रसायन, प्रेसर्वटिवस् का इस्तेमाल करती हैं जिसका आपकी डॉग की सेहत पर दुस्प्रभाव पड़ता हैं। 

IAMS Proactive Health Smart Puppy Small & Medium Breed Dogs

इस डॉग फूड में कैल्शियम और फॉस्फोरस है जिससे हड्डियां मजबूत रहती है। साथ ही इसमें विटामिन इ है।  

PURINA SUPERCOAT Adult Dry Dog Food

ये नॉन वेजीटेरियन डॉग फूड है। इस प्रोटीन रिच डाइट से आपके कुत्ते ओवरऑल हेल्थ काफा अच्छी रहेगी।  

जानिए पेट्स के लिए कितने जरूरी हैं सप्लीमेंट्स